सत्यम शिवम् सुन्दरम
इश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
जागो, उठ कर देखो
जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम् सुन्दरम
राम अवध में,
काशी में शिव,
कान्हा वृन्दावन में,
दया करो प्रभु, देखूं इनको
हर घर के आंगन में
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम् सुन्दरम...
एक सूर्य है,
एक गगन है,
एक ही धरती माता,
दया करो प्रभु, एक बने सब
सब का एक से नाता
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम् सुन्दरम...
JAI SHIR RAM
भगवान रामभक्त हनुमान की उपासना से जीवन के सारे कष्ट, संकट मिट जाते है। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। जहां मंगलवार और शनिवार का दिन इनके पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।
अगर आप अपनी परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो आप निम्न मंत्र और उपाय आजमाएं। शीघ्र ही आपके सारे कष्ट दूर होकर आपको सुख की अनुभूति होगी।
* ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करें।
* हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करें।
* संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
* राम-राम नाम मंत्र का 108 बार जप करें।
* हनुमान को नारियल, धूप, दीप, सिंदूर अर्पित करें।
* हनुमान अष्टमी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
* राम रक्षा स्त्रोत, बजरंगबाण, हनुमान अष्टक का पाठ करें।
* हनुमान आरती, हनुमत स्तवन, राम वन्दना, राम स्तुति, संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें।
* परिवार सहित मंदिर में जाकर मंगलकारी सुंदरकांड पाठ करें।
* हनुमान को चमेली का तेल, सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
* गुड-चने और आटे से निर्मित प्रसाद वितरित करें।
* श्रद्धानुसार भंडारे का आयोजन कराएं।
“JAI BHOLE BABA”
SHIV ki jyoti se prakash badhta hai,
Jobhi jaata hai BHOLEY ke dwaar,
kuch na kuch usse zarror milta hai
Atulita bala-dhaamam hema-shailaabh-deham
Danuja-vana-krishaanum; jnaaninaam-agraganyam
Sakal-guna nidhaanam vanaraanaam-adheesham
Raghupati-priya-bhaktam Vaata-jaatam namaami.